Trick 4
मंगल ग्रह की प्रमुख विशेषताए को बताइए
ट्रिक ‘’ मंगल दिखते हरदम लाल
आयरन आक्साइड हे इनके पास
प्रथ्वी सामान होता हे ऋतू
24 घंटे अपनी धुरी पर
चक्कर पूरा करे एकबार
इसपर जीवन हे संभव
फोबोस डिमोस इनके दो बेटे
बड़ा ज्वाला ओलिपस मेसी
और बड़ा हे निक्स ओलिमिप्या
व्याख्या
इस गृह को लाल गृह भी कहते हे
आयरन ऑक्साइड की उपस्थित के कारण ही इसका रंग लाल होता हे
इस गृह पर प्रथ्वी के समान ऋतू परिवर्तन होता हे
यह अपनी धुरी पर 24 घंटे में एक चक्कर पूरा करती हे
प्रथ्वी के बाद यही दूसरा गृह हे जिसपर जीवन होने की सम्भावना व्यक्त की जा रही हे
इस ग्रह के दो उपग्रह है 1. फोबोश 2. डिमोश
No comments:
Post a Comment