मध्यकालीन इतिहास
मोहम्मद गोरी
भारत में मोहम्मद गोरी द्वारा इस्लामिक
राज्य की स्थापना किये जाने के कारण इस्लाम का शासन प्रारंभ होता है
मोहम्मद गोरी ने गवालियर के लोहंग्देव
को हराया, ऐबक ने परिमल देव को हरा कालिंजर जीता |
कुतुबुद्दीन ऐबक
इस कल में सल्तनत के शासको द्वारा भारतीय राज्यों को जीता गया | इसी क्रम में
मध्यप्रदेश पर भी हमले किये गए |
सल्तनत काल का आरंभ कुतुबुद्दीन ऐबक से होता है, जो दास वंस का प्रारम्भ भी है
|
No comments:
Post a Comment