इस पोस्ट मे हम कुछ जडो एवं मुलो के बारे में बात करेगें। जो कि निम्न प्रकार से है।
1 मुसला जड़ - सीधे नीचे की ओर जाता है इसे प्राथमिक जड़ कहते हैं इसी जड़ पर
जीवन भर पेड़ हरा भरा रहता है और यदि हम इस जड़ को काट दें तो पेड़ सूख जाएगा।
उदाहरण - आम
2 अपस्थानिक जड़ - यह जड़ भूमि के
बाहर होता है यह पेड़ों को आंतरिक सहायता देता है। इसे द्वितीय जड़ कहते हैं
3 अर्दापात मूल -
दूसरे पौधों पर उगते हैं और उसे केवल पौत्रिक सहारा लेते हैं।
4
परजीवी मूल - दूसरे पौधों पर उगते हैं और उससे
आंतरिक सहायता और भोजन दोनों लेते हैं
No comments:
Post a Comment